विरल आचार्य बने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, उर्जित पटेल का गवर्नर बनने के बाद से रिक्त था पद
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने विरल आचार्य को डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. वे उर्जित पटेल के गवर्नर बनाये जाने के बाद रिक्त हुए डिप्टी गवर्नर के पद पर कार्य करेंगे. उनकी यह नियुक्ति अगले 3 साल के लिए की गयी है. फिलहाल, विरल आचार्य न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. वे 2008 […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने विरल आचार्य को डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. वे उर्जित पटेल के गवर्नर बनाये जाने के बाद रिक्त हुए डिप्टी गवर्नर के पद पर कार्य करेंगे. उनकी यह नियुक्ति अगले 3 साल के लिए की गयी है. फिलहाल, विरल आचार्य न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. वे 2008 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से जुड़े थे. विरल आचार्य ने आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में पीएचडी की डिग्री हासिल की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विरल आचार्य के पास बैंक ऑफ इंग्लैंड में भी काम करने का अनुभव है. विरल आचार्य के पोर्टफोलियो में बैंक, कॉरपोरेट फाइनेंस और क्रेडिट रिस्क के रिसर्च वर्क शामिल हैं. विरल आचार्य एनपीए से निपटने के लिए बैड बैंक बनाये जाने के समर्थकों में से एक हैं. आचार्य के रिज्यूम के मुताबिक, उन्होंने बैंकों, कॉरपोरेट, वित्त, ऋण जोखिम और परिसंपत्ति मूल्य निर्धारण के विनियमन पर रिसर्च किया है.