नयी दिल्ली : पेशे से वकील रोहित टंडन को काले धन को सफेद करने के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. टंडन के यहां पिछले दिनों पड़े छापों में 13.65 करोड़ की नकदी बरामद हुई थी. टंडन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी खातों के माध्यम से 76 करोड़ के काले धन को सफेद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने बुधवार को रोहित टंडन को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन जब उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी को शक है कि टंडन के कई नेताओं और बड़े लोगों के करीबी हैं और वे मनी लॉन्ड्रिग में भी शामिल हैं.
कौन है रोहित टंडन ?
बताया जाता है कि रोहित टंडन पेशे से वकील है जो लॉबिंग का भी काम करता है. टंडन के पिता पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं. 6 अक्टूबर को आयकर विभाग के छापे के बाद रोहित टंडन ने 125 करोड रुपये की संपत्ति घोषित की थी. यही नहीं 21 दिन पहले भी आयकर विभाग ने इसी व्हाइट हाउस में छापा मारकर 1 करोड 25 लाख के नए नोट जब्त किए थे. रोहित टंडन ने 2014 में दिल्ली के पॉश जोरबाग इलाके में एक कोठी खरीदी थी जिसकी कीमत 100 करोड़ बतायी जाती है.
रोहित टंडन का पारसमल और शेखर रेड्डी से कनेक्शन
रोहित टंडन का कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढा और हवाला ऑपरेटर शेखर रेड्डी से करीबी संबंध बताया जाता है. कारोबारी पारसमल चेन्नई में हवाला ऑपरेटर शेखर रेड्डी के लिए काम करता था, जिसके पास से 170 करोड़ कालाधन मिला था. दिल्ली में वो वकील रोहित टंडन के लिए काम कर रहा था, जिसके पास से भी करोड़ों का कालाधन प्राप्त हुआ है.