शशिकला को मिली ”अम्मा” की विरासत, महासचिव पद का यज्ञ हुआ खत्म
चेन्नई : एआइएडीएमके की जनरल बॉडी की बैठक में आज शशिकला नटराजन को जयललिता का औपचारिक उत्तराधिकारी चुन लिया गया. बैठक में शशिकला को सर्वसम्मति से पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम से उन्हें चुनौती मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यहां उल्लेख […]
चेन्नई : एआइएडीएमके की जनरल बॉडी की बैठक में आज शशिकला नटराजन को जयललिता का औपचारिक उत्तराधिकारी चुन लिया गया. बैठक में शशिकला को सर्वसम्मति से पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम से उन्हें चुनौती मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
यहां उल्लेख कर दें कि पिछले तीन दशक से ज्यादा वक्त से जयललिता इस पर पर आसीन थीं. खबर है कि बैठक में 14 प्रस्ताव पास किए गए हैं. इन प्रस्तावों में जयललिता के जन्मदिन को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव भी शामिल है.
जयललिता का पसंदीदा रंग हरा
बैठक स्थल श्रीवरु वेंकटचलापति कल्याण मंडपम में मुस्कुराती जयललिता के आदमकद होर्डिंग लगे थे. इन होर्डिंगों का रंग हरा था जो दिवंगत नेता का पसंदीदा रंग था. हॉल जाने वाले रास्ते पार्टी के झंडों, बंदनवारों तथा बैनरों से सजे थे. कई नेताओं ने शशिकला से आग्रह किया था कि वह पार्टी महासचिव और मुख्यमंत्री दोनों पद संभालें. अन्नाद्रमुक कैडरों ने निष्कासित पार्टी सांसद शशिकला पुष्पा के पति पर कल कथित तौर पर हमला किया था और उन्हें घायल कर दिया था. उन पर यहां आम परिषद की बैठक से पहले कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न करने की कोशिश का आरोप था.
जयललिता के निधन के बाद से किया जा रहा था आग्रह
पांच दिसंबर को जयललिता के निधन के बाद पार्टी कैडर तथा मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम सहित शीर्ष पदाधिकारी शशिकला से आग्रह करते रहे हैं कि वह महासचिव का पद संभालें और उनका नेतृत्व करें. बैठक में सबसे पहले जयललिता के निधन पर एक शोक प्रस्ताव लाया गया. इसके बाद आम परिषद के सदस्यों ने मौन रखा और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. बाद में पार्टी का नया महासचिव चुना गया.
शशिकला पुष्पा के पति गिरफ्तार
गौरतलब है कि कल एआइएडीएमके मुख्यालय के बाहर पार्टी की बर्खास्त सांसद शशिकला पुष्पा के वकीलों की जमकर पिटाई कर दी गई थी. उनके 4 वकील पार्टी मुख्यालय में एक पत्र देने पहुंचे थे, तभी एआइएडीएमके के कार्यकर्ता उनपर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी.टीवी रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई पुलिस ने अन्नाद्रमुक से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा के पति को उत्पात करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
शशिकला पुष्पा की मांग
यहां बतातें चलें कि शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी. सूत्रों की माने तो शशिकला पुष्पा, उनके पति और जनरल काउंसिल के सदस्य केएस मनी भी अपना नामांकन दाखिल करना चाहते थे, लेकिन उनके दस्तावेंजों को लेने से इनकार कर दिया गया. शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है.