26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयललिता की मौत पर उठे सवाल: हाईकोर्ट के जज ने कहा- मुझे शक है…

नयी दिल्ली : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्‍यमंत्री जे जयललिता की मौत पर सवाल उठने लगे हैं. आज मामले को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के जज वैद्यलिंगम ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रुप से शक है. हाई कोर्ट के जज ने जयललिता की मौत पर संदेह जताते हुए कहा कि मीडिया […]

नयी दिल्ली : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्‍यमंत्री जे जयललिता की मौत पर सवाल उठने लगे हैं. आज मामले को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के जज वैद्यलिंगम ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रुप से शक है. हाई कोर्ट के जज ने जयललिता की मौत पर संदेह जताते हुए कहा कि मीडिया ने जयललिता की मौत पर कई आशंकाएं जताई हैं, मुझे भी इस मामले में कई आशंकाएं हैं. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो कहा गया कि वह प्रॉपर डाइट पर हैं. अब उनकी मौत के बाद कम से कम सच सामने आना चाहिए.

आपको बताते चलें कि पार्टी से निष्‍कासित एआइएडीएमके नेता शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है.

गौर हो कि दक्षिण की अभिनेत्री गौतमी तड़ीमाला पीएम मोदी को खत लिखकर जयललिता के इलाज और मौत से जुड़े कुछ ‘अनसुलझे सवालों’ की तरह ध्‍यान आकर्षित करा चुकीं हैं.

गौतमी (48) ने खत में जयललिता के संबंध में सूचनाओं को गोपनीय रखने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका निधन पिछले महीनों की परिस्थितियों के मद्देनजर बेहद त्रासद और व्‍यथित करने वाला है और उनके इलाज, धीरे-धीरे स्‍वस्‍थ होने की रिपोर्टों और उसके बाद एकदम से निधन ने अनेक अनसुलझे सवालों को पैदा किया है.

यहां बताते चलें कि 22 सितंबर को फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद जयललिता को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से उनको सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया था और 5 दिसंबर को उनके निधन की खबर आयी.

उनके निधन के बाद आज एआइएडीएमके की जनरल बॉडी की बैठक में शशिकला नटराजन को जयललिता का औपचारिक उत्तराधिकारी चुन लिया गया. बैठक में शशिकला को सर्वसम्मति से पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम से उन्हें चुनौती मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें