14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे: बेकरी के अंदर सोये थे मज़दूर, अचानक लगी आग , 6 की मौत

पुणे: पुणे की एक बेकरी दुकान में आग लगने की खबर है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है. बताया जा हा है कि जब आग लगी तो बेकरी में काम करने वाले कर्मचारी सो रहे थे. आग पुणे के कोंढवा इलाके की ‘बेकस […]

पुणे: पुणे की एक बेकरी दुकान में आग लगने की खबर है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है. बताया जा हा है कि जब आग लगी तो बेकरी में काम करने वाले कर्मचारी सो रहे थे.

आग पुणे के कोंढवा इलाके की ‘बेकस एंड केक्स’ बेकरी में आज सुबह तड़के लगी. जानकारी के अनुसार जिस वक्त आग लगी उस समय बेकरी के अंदर मज़दूर सोये हुए थे और बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसकी वजह से उन लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी जान चली गई.

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया.

पीडित उत्तर प्रदेश के निवासी थे जो बेकरी के अंदर अटारी में सोते थे. ‘बेक्स एंड केक्स’ नामक बेकरी के तीन साझेदार हैं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर घटना की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की गाडियां मौके पर भेजीं गई। हम जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने दुकान के उस शटर से धुआं निकलता देखा, जो बाहर से बंद था. ‘

दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने शटर खोला तो पाया कि अंदर भयंकर आग लगी है और साथ ही बेकरी में काम करने वाले कर्मचारियों के अटारी में फंस जाने की जानकारी मिली. दमकल विभाग के कर्मियों ने पीडितों तक पहुंचने के लिए सांस लेने के उपकरण पहने और एक सीढी पर चढ कर वहां पहुंचे.

उन्होंने कहा, ‘‘ वहां छह कर्मचारी थे जो बेसुध पाए गए। पीडितों को ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ‘ मतृकों की पहचान इरशाद अंसारी (26), जुनैद अंसारी (25), शानू अंसारी (20), जाकिर अंसारी (24), फहीम अंसारी (21) और जिशान अंसारी (21) के तौर पर हुई है. दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘ शटर के बाहर से बंद होने के कारण सभी छह कर्मचारी अंदर फंस गए और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई. ‘ प्रथम दृष्टया संदेह है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी.

कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें