22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने का आज आखिरी मौका, पढें चार बड़े छापों के संबंध में

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने का आज आखिरी मौका है हालांकि 31 दिसंबर से पुराने नोट सिर्फ रिजर्व बैंक के काउंटरों पर जमा होंगे लेकिन आपको बैन नोट जमा करवाने के पहले यहां इसका कारण बताना होगा. गौर हो कि सरकार ने पुराने नोटों […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने का आज आखिरी मौका है हालांकि 31 दिसंबर से पुराने नोट सिर्फ रिजर्व बैंक के काउंटरों पर जमा होंगे लेकिन आपको बैन नोट जमा करवाने के पहले यहां इसका कारण बताना होगा. गौर हो कि सरकार ने पुराने नोटों को लेकर जिस अध्यादेश को मंजूरी दी है उसके मुताबिक 31 मार्च के बाद पुराने नोट मिलने पर जुर्माना भी लगेगा. वैसे तो नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने कई जगह छापे मारे लेकिन आइए हम यहां नजर डालते हैं चार बड़े छापों पर…

सबसे बड़ा छापा

चेन्नई में 142 करोड़

आयकर विभाग ने चेन्नई में सबसे बड़ा छापा मारा है. जब्ती के तौर पर लगभग 142 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है. इसमें तकरीबन 10 करोड़ रुपये के नये नोट और 127 किलो सोना है. तमिलनाडु में रेत खनन से जुड़े एक समूह की तलाशी अभियान में ने इस संपत्ति को जब्त किया है.

सूरत और मुंबई

गुजरात के सूरत से 76 लाख रुपये के 2000 के नये नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. मुंबई में भी क्राइम ब्रांच की टीम ने दादर इलाके से 85 लाख रुपये के साथ दो को गिरफ्तार किया है. बरामद रकम नयी करंसी में है.

एक्सिस बैंक, दिल्ली

आयकर ने दिल्ली के चांदनी चौंक की एक्सिस बैंक की ब्रांच पर छापा मारकर 44 फर्जी खातों का पता लगाया. इन खातों में तकरीबन 100 करोड़ रुपये जमा किये गये थे. इस ब्रांच में नोटबंदी के बाद से 450 करोड़ रुपये जमा किये गये. दो मैनेजर तीन किलो सोना के साथ गिरफ्तार किये गये थे.

कर्नाटक

एक दिसंबर को पीडब्ल्यूडी के अफसर एससी जयचंद्र और कावेरी नारीवेरी निगम लि. के एमडी टीएन चिक्कारायप्पा के अलावा दो संवेदकों के ठिकानों पर छापे.152 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा. 4.7 करोड़ की नयी करेंसी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें