!!अंजनी कुमार सिंह!!
नयी दिल्ली : आये दिन रेल दुर्घटनाओं को देखते हए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बेहद सख्त रुख अख्तियार करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी है कि या तो संबंधित अधिकारी दुर्घटना रोकें, अन्यथा अपना पद छोड़ें. जो अधिकारी इस तरह की दुर्घटना को रोकने में नाकाम हो सकते हैं, उन्हें यह ऑप्शन भी दिया गया है कि वह अपने-अपने वर्तमान पद से हट जायें. रेलवे बोर्ड के सदस्यों और रेलवे के जीएम रेल मंत्री के निशाने पर थे. सूत्रों के मुताबिक, रेल मंत्री ने अफसरों से साफ कहा कि अगले 10 दिनों में सुरक्षा की खामियों को दुरुस्त करें, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें.
रेल मंत्री ने अधिकारियों को एक हफ्ते तक सुरक्षा की कमियों को दूर करने को कहा और कहा कि अब जबावदेही उपरी स्तर पर तय की जायेगी. पूर्व कैग प्रमुख विनोद राय से सुरक्षा संस्था को मजबूत करने और व्यवस्थागत सुधार के उपाये सुझाने को कहा गया. रेलवे बोर्ड से सुरक्षा उपकरणों की खरीद तत्काल करने का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर जापान और कोरिया के विशेषज्ञों से भी मदद लेने की बात कही गयी है.
दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग जल्द सामान्य हो जायेगा
सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के मामले की जांच के आदेश रेल विभाग ने दे दिये हैं. दूसरी ओर पटरी पर ट्रेन के क्षतिग्रस्त कोच गुरुवार की सुबह हटा दिये गये हैं तथा अब ओईएच और बिजली का काम किया जा रहा है. दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात जल्द सामान्य हो जायेगा. इस हादसे की जांच रेल संरक्षा आयुक्त (उत्तर परिमंडल) पाठक करेंगे.