बोले केजरीवाल, जांच से डर नहीं लगता साहब…

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर केंद्र को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि वह उन सभी नियुक्तियों की सीबीआई से जांच करा ले जो उनकी सरकार ने की हैं. हमें जांच से डर नहीं लगता है. इससे पहले सीबीआई ने शहर के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के ओएसडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 1:18 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर केंद्र को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि वह उन सभी नियुक्तियों की सीबीआई से जांच करा ले जो उनकी सरकार ने की हैं. हमें जांच से डर नहीं लगता है. इससे पहले सीबीआई ने शहर के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के ओएसडी की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. केजरीवाल ने कहा कि वह किसी जांच से नहीं डरते और सवाल किया कि क्या केंद्र दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त समिति को सहारा-बिडला के कागजात देखने देगा.

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने जैन के खिलाफ सात और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं लेकिन उनके बारे में विस्तार से नहीं बताया. आप को नई परेशानी में डालते हुए सीबीआई ने जैन के ओएसडी की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है जबकि उपराज्यपाल के दफ्तर ने मोहल्ला क्लिनिक परियोजना में कार्यकार्त के तौर पर जैन की बेटी सौम्या जैन की नियुक्ति को लेकर एजेंसी की जांच की अनुशंसा की है.

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ आप (केंद्र) अपनी समिति बनाओ और हमारी सभी नियुक्तियों की जांच करो. और हम एक बनाएंगे और आप इससे सहारा-बिडला मामले की जांच कराएं. सहमत हैं?” उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘ हम किसी जांच से नहीं डरते हैं क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है. फिर आप क्यों जांच से डर रहे हैं?”

Next Article

Exit mobile version