एटीएम से अब 4500 रुपये मिलेंगे
– रिजर्व बैंक ने की घोषणा – एक जनवरी से प्रभावी नयी दिल्ली : एक जनवरी 2017 से ग्राहक अब 4500 रुपये प्रतििदन एटीएम से िनकाल सकेंगे. पहले यह सीमा 2500 रुपये तक थी. िरजर्व बैंक ने शुक्रवार रात इस आशय की घोषणा की. घाेषणा के मुतािबक ग्राहकों को हफ्ते में 24000 रुपये ही िमलेंगे. […]
– रिजर्व बैंक ने की घोषणा
– एक जनवरी से प्रभावी
नयी दिल्ली : एक जनवरी 2017 से ग्राहक अब 4500 रुपये प्रतििदन एटीएम से िनकाल सकेंगे. पहले यह सीमा 2500 रुपये तक थी. िरजर्व बैंक ने शुक्रवार रात इस आशय की घोषणा की. घाेषणा के मुतािबक ग्राहकों को हफ्ते में 24000 रुपये ही िमलेंगे. पर यह नोट 500 और 100 के भी होंगे. इससे कुछ राहत की उम्मीद जतायी जा रही है.
इससे पहले िवत्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि रिजर्व बैंक के पास व मुद्रा डालने के लिए नोटों का पर्याप्त भंडार है. वह इसकी आपूर्ति जारी रखेगा. बैंक व एटीएम से रकम निकासी पर लगी सीमा हटाने पर सरकार जल्द फैसला लेसकती है.
1000 और 500 के पुराने नाेट जमा करने का मौका समाप्त
नोटबंदी के बाद बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने की समय-सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गयी. मालूम हो कि सरकार ने आठ नवंबर, 2016 की मध्यरात्रि से 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों की कानूनी मान्यता रद्द कर दी थी.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
नयी दिल्ली : नोटबंदी के कदम को 50 दिन पूरे होने के बाद पीएम मोदी नये साल की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी नोटबंदी पर समर्थन जताने के लिए जनता का आभार जताने के साथ ही नोटबंदी के फायदे गिनवायेंगे. माना जा रहा है कि किसानों और मजदूरों के लिए भी कुछ एलान करेंगे.