शशिकला ने अन्नाद्रमुक का प्रभार संभाला, बोली पार्टी व सरकार अम्मा की राह चलेगी
चेन्नई : अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जयललिता की सहेली व सहयोगी शशिकला ने आज पार्टी का महासचिव पद संभाल लिया. पद संभालने के साथ ही शशिकला ने कहा कि पार्टी जयललिता के द्वारा तय किये गये राह पर ही आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा अबउनका पूराजीवन पार्टी व आम लोगों को समर्पित रहेगा. शशिकला ने कहा […]
चेन्नई : अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जयललिता की सहेली व सहयोगी शशिकला ने आज पार्टी का महासचिव पद संभाल लिया. पद संभालने के साथ ही शशिकला ने कहा कि पार्टी जयललिता के द्वारा तय किये गये राह पर ही आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा अबउनका पूराजीवन पार्टी व आम लोगों को समर्पित रहेगा. शशिकला ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है और वह अम्मा के बताये रास्ते पर चलेगी.
#WATCH: Sasikala Natarajan breaks down while talking about #Jayalalithaa after taking charge as AIADMK General Secretary. pic.twitter.com/DhtSfVWKE4
— ANI (@ANI) December 31, 2016
शशिकला अपने संबोधन के दौरान थोड़ी भावुक भी हो गयीं. इस दौरान शशिकला ने कहा कि उन्होंने हमेशा अम्मा की हर जरूरत का ख्याल रखा. शशिकला ने कहा कि अम्मा मेरी जिंदगी हैं, उन्होंन 75 दिनों तक संघर्ष किया, पर ईश्वर ने अपने प्यारे बच्चे को अपने पास बुला लिया.