भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार : जनरल दलबीर सुहाग

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. सेना को पूरी छूट देने और एक रैंक एक पेंशन लागू करने के लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि साल के दौरान घुसपैठ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 4:30 PM

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. सेना को पूरी छूट देने और एक रैंक एक पेंशन लागू करने के लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि साल के दौरान घुसपैठ के प्रयासों में इजाफा तो लेकिन मारे गये आतंकवादियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुना रही.

उन्होंने कहा कि सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उनके कार्यकाल के दौरान सेना ने अभियानगत तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया.

सुहाग ने कहा कि जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया था तब उन्होंने कहा था कि हमारे हितों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की प्रतिक्रिया त्वरित, उचित और तीव्र होगी.

उन्होंने कहा कि विगत ढाई वर्ष में भारतीय सेना ने ऐसा ही किया.

Next Article

Exit mobile version