17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा मुक्‍त भारत के लिए काम कर रहे हैं मोदी, अगले 20 साल कोई वोट नहीं देगा : केजरीवाल

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन को उबाऊ करार दिया. उन्‍होंने कहा, मोदी भाजपा मुक्‍त भारत की दिशा में काम कर रहे हैं न की कांग्रेस मुक्‍त भारत के लिए. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के भाषणा पर करारा हमला करते हुए कहा, मोदी जी का […]

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन को उबाऊ करार दिया. उन्‍होंने कहा, मोदी भाजपा मुक्‍त भारत की दिशा में काम कर रहे हैं न की कांग्रेस मुक्‍त भारत के लिए.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के भाषणा पर करारा हमला करते हुए कहा, मोदी जी का उबाऊ भाषण देश ने धैर्य से सुना कि शायद वो बताएंगे कब से हम बिना रोकटोक अपना पैसा बैंकों से निकल पाएंगे, पर निराशा हाथ लगी.

केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, Modiji working 4 BJP mukt bharat, not Cong mukt bharat. लोगों को भाजपा से इतनी नफ़रत होने लगी है कि अगले 20 साल भाजपा को कोई वोट नहीं देगा. मोदी जी ने पुरे देश को धोखा दिया है, एक पैसा कालाधन नहीं आया, भ्रष्‍टाचार में कोई कमी नहीं आयी है. मोदी जी की विश्वसनीयता पुरी तरह से खत्‍म हो चुका है.
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शाम राष्‍ट्र को नव वर्ष करी पूर्व संध्‍या पर संबोधित किया. मोदी ने अपने संबोधन में गरीबों , किसानों और महिलाओं को बड़ी राहत देने वाली योजनाओं का ऐलान किया. उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दो नयी योजनाओं की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें