NSG की वेबसाइट हैक, मोदी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया गया

नयी दिल्ली : पाकिस्तान से जुडे संदिग्ध लोगों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की आधिकारिक वेबसाइट को आज हैक कर लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द और भारत विरोधी सामग्री से इसे विरुपित कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि हैकिंग का प्रयास आज देखा गया और यूआरएल–डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएसजी डॉट जीओवी डॉट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 7:44 PM


नयी दिल्ली
: पाकिस्तान से जुडे संदिग्ध लोगों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की आधिकारिक वेबसाइट को आज हैक कर लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द और भारत विरोधी सामग्री से इसे विरुपित कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि हैकिंग का प्रयास आज देखा गया और यूआरएल–डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएसजी डॉट जीओवी डॉट इन को यहां अपने मुख्यालय से आतंकवाद निरोधक बल ने तुरंत ब्लॉक कर दिया.

हैकरों ने अपनी पहचान ‘एलोन इंजेक्टर’ के तौर पर बताई और वेबसाइट के होमपेज पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैकिंग के प्रयास पाकिस्तान से संबद्ध हैकरों ने किए हो सकते हैं. हालांकि, वे अब भी इस संबंध में ठीक-ठीक विवरण का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

‘ब्लैक कैट’ कमांडो से जुडी वेबसाइट का यहां एनएसजी मुख्यालय से रख-रखाव किया जाता है और बल, उसके उद्भव और अभियानों के बारे में बुनियादी सूचना देता है. मामले को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के नोटिस में लाया गया है और ‘‘उपचारात्मक कार्रवाई” प्रक्रिया में है.प्रतिष्ठित कमांडो बल की स्थापना 1984 में की गई थी

Next Article

Exit mobile version