भाजपा स्पष्ट रुप से एकमात्र विकल्प के रुप में उभर रही है : नकवी
मुम्बई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को अपनी दुर्दशा के संदर्भ में गैर प्रासंगिक पारिवारिक विवाद में कोई रुचि नहीं है और सपा की अंदरुनी उठा-पठक ने सभी के लिए और स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री […]
मुम्बई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को अपनी दुर्दशा के संदर्भ में गैर प्रासंगिक पारिवारिक विवाद में कोई रुचि नहीं है और सपा की अंदरुनी उठा-पठक ने सभी के लिए और स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा, ‘‘सपा तीखे पारिवारिक विवाद में उलझी है जिसमें लोगों की रुचि नहीं है क्योंकि इसका अक्षम सरकार के चलते उत्पन्न उनकी वर्तमान समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. लोग जानते हैं कि यह बस राजनीतिक नाटक है और उनका ध्यान भावी पीढियों के भविष्य में सुधार पर होना चाहिए.” नकवी यहां महाराष्ट्र राज्य हज समिति के मरम्मत किए गए कार्यालय का उद्घाटन करने आए थे.
उन्होंने कहा, ‘‘हम आश्वस्त हैं कि लोग राज्य में इस भ्रमित पार्टी की सरकार को खारिज कर देंगे और ऐसी सरकार को पसंद करेंगे जो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग्य नेतृत्व में विकसित होते देखना चाहती है.” उन्होंने कहा, ‘‘हाल तक, (उत्तर प्रदेश में) भाजपा ही एकमात्र विकल्प थी लेकिन अब लोगों यह स्पष्ट रुप से नजर आने लगा है कि भाजपा का कोई विकल्प है ही नहीं।”