मोदी की रैली में हिस्सा नहीं लेने के आरोप में पांच छात्र स्कूल से सस्पेंड
वड़ोदरा: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा नहीं लेने के कारण से पांच छात्रों को स्कूल से बाहर कर दिया गया. इन बच्चों का इतना ही कसूर था कि इन्होंने 15 फरवरी को हुई रैली में नहीं जा पाये थे. कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने इस मामले को लेकर स्कूल के खिलाफ […]
वड़ोदरा: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा नहीं लेने के कारण से पांच छात्रों को स्कूल से बाहर कर दिया गया. इन बच्चों का इतना ही कसूर था कि इन्होंने 15 फरवरी को हुई रैली में नहीं जा पाये थे. कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने इस मामले को लेकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
15 फरवरी मोदी की रैली में भीड़ तो खूब उमड़ी, लेकिन इनमें कई ऐसे हैं जिन्हें यहां आने को मजबूर किया गया. खासकर स्कूली बच्चे. ये आरोप तब लगा जब वडोदरा के नवरचना स्कूल के पांच बच्चों को सस्पेंड कर दिया गया. बच्चों ने मोदी की रैली में जाने का आदेश मिलने के बावजूद नहीं जाने की गुस्ताखी की थी.
बच्चों को बरखास्त करने के फैसले से नाराज अभिभावक संघ ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अभिभावकों ने कहा है कि उन्हें स्कूल से कोई शिकायत नहीं है. अभिभावकों के अनुसार बच्चों पर रैली में शामिल नहीं होने की वजह से कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि स्कूल नहीं आने की वजह से बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की गई.गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को वडोदरा में स्पॉट्स कॉम्पलैक्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे.