वीके सिंह ने तख्तापलट की खबरों को हास्यास्पद बताया

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली की तरफ सेना के कूच मामले पर एक बड़ा खुलासा पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौधरी ने किया है. ए के चौधरी ने इसे लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए बयान में लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, कुछ तो हुआ था, जिसको लेकर सरकार चिंति‍त थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 10:35 AM

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली की तरफ सेना के कूच मामले पर एक बड़ा खुलासा पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौधरी ने किया है. ए के चौधरी ने इसे लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए बयान में लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, कुछ तो हुआ था, जिसको लेकर सरकार चिंति‍त थी.

तीन सप्‍ताह पहले ही सेना से रिटायर हुए लेफ्ट‍िनेंट जनरल ए.के. चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है कि जनवरी 2012 में सेना की दो टुकड़ी दिल्‍ली की ओर कूच कर गई थी और इसे लेकर यूपीए सरकार के शीर्ष नेतृत्‍व में हड़कंप मच गया था. हालांकि ए के चौधरी ने अपने बयान को गलत बताया. इधर जनरल बी के सिंह ने खबर पर नाराजगी जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि खबर से मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.उन्‍होंने तख्‍तापलट की खबर को हास्‍यास्‍पद बताया.

चौधरी के मुताबिक सेना के आला अफसर और सरकार के बीच इस कदर भरोसा घट गया था कि रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने देर रात जनरल चौधरी को फोनकर पूछा कि आखिर ये हो क्या रहा है. जनरल चौधरी ने ये भी कहा है कि अगर दोनों यानी रक्षामंत्री और सेनाध्यक्ष के बीच ठीक से संवाद हुआ होता तो शायद ये घटना नहीं हुई होती. जनरल चौधरी का ये बयान दो साल बाद आया है.

Next Article

Exit mobile version