नाबालिग छात्र के यौन उत्‍पीड़न का आरोपी फादर बासिल 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में

केरल : नाबालिग लड़के के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किंग डेविड स्‍कूल के प्रधानाध्‍यापक फादर बासिल कुरियाकोसे को आज 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फादर बासिल को आईपीसी की धारा 377 के तहत गिरफ्तार किया गया है. फादर बासिल पर अपने स्‍कूल के एक 11 वर्षीय छात्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 12:58 PM

केरल : नाबालिग लड़के के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किंग डेविड स्‍कूल के प्रधानाध्‍यापक फादर बासिल कुरियाकोसे को आज 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फादर बासिल को आईपीसी की धारा 377 के तहत गिरफ्तार किया गया है. फादर बासिल पर अपने स्‍कूल के एक 11 वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौन उत्‍पीड़न का आरोप है. गौरतलब है कि संस्थान के छात्रावास में एक नाबालिग लड़के के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप में रविवार को स्कूल के 65 वर्षीय प्राचार्य फादर बासिल कुरियाकोसे को गिरफ्तार कर लिया गया था. प्राचार्य एक पादरी भी हैं.

पुलिस ने बताया कि 11 वर्षीय लड़के की मां की एक शिकायत पर रविवार की सुबह बासिल कुरियाकोसे को गिरफ्तार किया गया था. लड़के की मां हरियाणा में कार्यरत हैं.नजदीक के कुन्नाथुंद में सीबीएसई से संबद्ध एक आवासीय स्कूल के छात्र के साथ 21 दिसंबर की रात में उसके छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया. लड़के ने छात्रावास में मिलने आये अपने भाई को इस घटना के बारे में बताया.

पुलिस ने बताया कि उसने अपने माता-पिता को सूचना दी जिसके बाद कुरियाकोसे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी. पुलिस ने बताया कि यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पोस्को) अधिनियम के संबंधित धाराओं के तहत प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version