जयललिता के शव को बाहर निकालने के पक्ष में नहीं वेंकैया नायडू
चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के यह संकेत देने के बाद कि वह पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के शव को कब्र से बाहर निकालने का आदेश दे सकते हैं, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि वह इसके पक्ष में नहीं हैं. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने एक सवाल के जवाब में […]
चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के यह संकेत देने के बाद कि वह पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के शव को कब्र से बाहर निकालने का आदेश दे सकते हैं, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि वह इसके पक्ष में नहीं हैं. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं निजी तौर पर इसके पक्ष में नहीं हूं. उनके प्रति मेरे मन में बहुत आदर है. शव को बाहर निकालने से मुझे अच्छा नहीं लगेगा.
‘ जयललिता की मौत के हालात की जांच की मांग करते हुए दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन ने गत 29 दिसंबर को कहा था कि जनता को इस संदर्भ में जानने का अधिकार है कि क्या हुआ था. नायडू ने कहा, ‘‘अगर न्यायाधीश की कोई राय है तो यह उनकी राय है. अगर उन्होंने नोटिस जारी किया है तो इसका जवाब (केंद्र द्वारा) दिया जाएगा। इसका इंतजार कीजिये कि अदालत इस बारे में क्या कहती है.’ जयललिता के चिकित्सीय उपचार के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमें चिकित्सकों पर विश्वास नहीं करने का कोई कारण नजर नहीं आता। मैंने उनसे जानकारी ली थी।’