नयी दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के युवा सांसदों, विधायकों व नेताओं से कहा है कि अभी से हार मानने की जरूरत नहीं है. वह कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों से भी अनौपचारिक तौर पर मिल रहे हैं. राहुल गांधी कार्यसमिति के सदस्यों को अपनी राय से अवगत कराएंगे.
कांग्रेस कार्यसमिति में अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं. बैठक राहुल गांधी ने ही बैठक बुलाए हैं. बैठक से इस बात के संकेत मिल रह हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह अपने हाथों में ले ली है.
राहुल ने कहा कि पार्टी को आम चुनाव पूरी ताकत से लड़ना है क्योंकि कांग्रेस के पास बताने को बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि लोगों को बताना है कि विपक्ष किस तरह से भ्रष्टाचार विरोधी विधेयकों की राह में रोड़ा बनता रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में यूथ पर खास ध्यान देना है. पार्टी चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने की तैयारी है.