आकाश मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण
बालेश्वर (ओडि़शा) : भारत ने देश में विकसित सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र के प्रक्षेपण परिसर से आज प्रायोगिक परीक्षण किया. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल ने पायलट रहित टार्गेट विमान लक्ष्य की मदद से उड़ती हुई एक वस्तु को निशाना बनाया.
बालेश्वर (ओडि़शा) : भारत ने देश में विकसित सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र के प्रक्षेपण परिसर से आज प्रायोगिक परीक्षण किया. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल ने पायलट रहित टार्गेट विमान लक्ष्य की मदद से उड़ती हुई एक वस्तु को निशाना बनाया.