नयी दिल्ली: महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी आज आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए.देवदास गांधी के बेटे और सी राजगोपालाचारी के नाती राजमोहन गांधी ने कहा, ‘‘ यह पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ है और मुझे इसकी यही बात पसंद है. देश में अमीर और गरीब के बीच असमानता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यदि एक आम आदमी शामिल होता है और वह भी राजनीति का हिस्सा बन जाता है तो यह एक स्वागतयोग्य कदम है.’’ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ने वाले 78 वर्षीय राजमोहन गांधी ने आप के टिकट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. पार्टी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.
राजमोहन गांधी ने कहा, ‘‘ मैं चुनाव लड़ना चाहूंगा, लेकिन यह निर्णय लेना पार्टी पर निर्भर करता है.’’ लेकिन उन्होंने अपने पसंदीदा निर्वाचन क्षेत्र के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.उन्होंने बताया कि उनसे पार्टी ने संपर्क किया है लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि आप के किस नेता ने उनसे संपर्क किया और कब संपर्क किया.