सलमान खुर्शीद सउदी अरब के लिए रवाना

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद विवादास्पद ‘निताकत’ कानून, उर्जा सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए सउदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर आज रवाना हुए. पिछले पांच साल में एक भारतीय विदेश मंत्री की यह पहली सउदी अरब यात्रा होगी. इससे पहले 2008 में तत्कालीन विदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद विवादास्पद ‘निताकत’ कानून, उर्जा सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए सउदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर आज रवाना हुए.

पिछले पांच साल में एक भारतीय विदेश मंत्री की यह पहली सउदी अरब यात्रा होगी. इससे पहले 2008 में तत्कालीन विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सउदी अरब की यात्रा की थी. खुर्शीद 24 से 27 मई के बीच सउदी अरब में विदेश मंत्री शहजादा सउद अल फैजल के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे और सउदी अरब के नेताओं से भी मिलेंगे.

खुर्शीद ऐसे समय में सउदी अरब की यात्रा कर रहे हैं जब वहां के विवादास्पद कानून निताकत के चलते बड़ी संख्या में भारतीय, सउदी अरब छोड़ रहे हैं. निताकत कानून के तहत वहां की कंपनियों के लिए प्रत्येक 10 विदेशी कामगार पर कम से कम एक सउदी नागरिक को नौकरी देना अनिवार्य बना दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version