तेलंगाना के गठन के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे :जगन

नयी दिल्ली: संसद के तेलंगाना को देश के 29 वें राज्य के तौर पर मंजूरी देने के एक दिन बाद वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने आज कहा कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश के ‘अलोकतांत्रिक’ विभाजन को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी. लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या किए जाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 8:21 PM

नयी दिल्ली: संसद के तेलंगाना को देश के 29 वें राज्य के तौर पर मंजूरी देने के एक दिन बाद वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने आज कहा कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश के ‘अलोकतांत्रिक’ विभाजन को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी.

लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या किए जाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक, 2014 लोकसभा में अलोकतांत्रिक तरीके से पेश किया गया.जगन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे.’’ लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पर विचार किए जाने के दौरान लोकसभा टीवी का प्रसारण रोक दिए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अलोकतांत्रिक तरीके से दरवाजे बंद कर दिए और राज्य को बांट दिया.’’ जगन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए कहा कि उनका भाषण सीमांध्र क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों यथा राजधानी नगरी, वित्तीय सहायता और पानी के मुद्दों का निराकरण करने में विफल रहा है.उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने राजस्व घाटे के बारे में बोला. उन्होंने सिर्फ एक साल में इस अंतर को पाटने के बारे में बोला. मुझे आश्चर्य है कि इस एक साल के बाद सीमांध्र का क्या होगा.’’

Next Article

Exit mobile version