ममता ने तेलंगाना पर कांग्रेस- भाजपा को घेरा
कोलकाता: तेलंगाना के 29वें राज्य के तौर पर संसद की मुहर लगने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस-भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने राजनीतिक एजेंडों के लिए विधेयक को पारित कराया. उन्होंने दोनों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कल विधेयक के खिलाफ […]
कोलकाता: तेलंगाना के 29वें राज्य के तौर पर संसद की मुहर लगने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस-भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने राजनीतिक एजेंडों के लिए विधेयक को पारित कराया. उन्होंने दोनों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया.
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कल विधेयक के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया था. उन्होंने फेसबुक पर आज टिप्पणी की, ‘‘मैं यह देखकर हैरान हूं कि कांग्रेस और भाजपा के सिंडीकेट ने किस तरह अपने राजनीतिक एजेंडों की पूर्ति के लिए मिलकर काम किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर दोनों राजनीतिक दल इस तरह से राज्यों को विश्वास में लिये बिना उन्हें प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों पर जोड़तोड़ करते हैं तो देश का भविष्य कैसा होगा?’’ ममता ने कहा, ‘‘नये राज्य के लिए लोकसभा में तेलंगाना विधेयक को तथाकथित तौर पर पारित कराना असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक, अनैतिक और अवैध रहा है, जैसाकि मैंने पहले कहा था.’’ उन्होंने कहा कि जब विपक्ष ने मतविभाजन की मांग की और संशोधन का प्रस्ताव रखा तो उसकी मंजूरी नहीं दी गयी. ममता ने आरोप लगाया कि इस तरह के महत्वपूर्ण विधेयक के समय सदन की कार्यवाही का सामान्य सीधा प्रसारण भी बंद कर दिया गया और लोकतंत्र की भावना को नुकसान पहुंचाया गया.