महिला आयोग ने कर्नाटक के गृहमंत्री, सपा नेता अबू आजमी को समन किया

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर और समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी को नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेंगलूरु में महिलाओं से भीड की कथित छेडखानी की घटना को लेकर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए आज सम्मन जारी किया.एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा, ‘‘हमने दोनों (परमेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 9:50 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर और समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी को नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेंगलूरु में महिलाओं से भीड की कथित छेडखानी की घटना को लेकर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए आज सम्मन जारी किया.एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा, ‘‘हमने दोनों (परमेश्वर और आजमी) को उनके बयानों के लिए समन किया है. ” उन्होंने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि अबू आजमी किस दल से ताल्लुक रखते हैं.

यह बेदर्द हकीकत है कि विभिन्न दलों के लोग इस तरह के अपमानजनक बयान देते हैं. अगर इस स्तर पर लोग ऐसी चीजें कहेंगे तो देश किस दिशा में बढेगा? ” उन्होंने कहा, ‘‘मैं ये नहीं कह रही कि देश में सभी लोग ऐसे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि इस देश के करीब 25 प्रतिशत पितृसत्तात्मक पुरुषों के मन में महिलाओं के लिए सम्मान नहीं है.” घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कुमारमंगलम ने डीजीपी, शहर पुलिस आयुक्त और गृह मंत्री को पत्र लिखकर जवाब मांगा है कि छेडखानी की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत क्या कदम उठाया गया है

Next Article

Exit mobile version