2000 के नोट से गांधीजी की तस्वीर गायब, परेशान किसान पहुंचा बैंक

भोपाल : नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 के नोट को लेकर अब तक तरह-तरह की अफवाह सुनने को मिल रही है लेकिन मध्य प्रदेश में जो हुआ वह आपको भी चौंका सकता है. प्रदेश के शेओपुर जिले के एक गांव में कुछ किसानों के होश तब उड़ गए जब उन्होंने देखा कि 2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 9:10 AM

भोपाल : नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 के नोट को लेकर अब तक तरह-तरह की अफवाह सुनने को मिल रही है लेकिन मध्य प्रदेश में जो हुआ वह आपको भी चौंका सकता है. प्रदेश के शेओपुर जिले के एक गांव में कुछ किसानों के होश तब उड़ गए जब उन्होंने देखा कि 2 हजार रुपये के नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर अंकित नहीं है. ऐसा देख वे सकते में आ अए और उन्हें लगा कि नोट नकली हैं, लेकिन जब उन्होंने बैंक जाकर नोट दिखाया तो बैंक वालों ने उन्हें कुछ और ही जानकारी दी गई जिसके बाद उनकी सांस में सांसद आयी.

किसानों ने 2000 के नोट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से निकाले थे जिन्हें बैंक ने असली बताते हुए वापस ग्रहण कर लिया. बैंक की माने तो नोटों की छपाई में थोड़ी गड़बड़ी के कारण गांधी जी की तस्वीर अंकित नहीं हो पायी. बैंक कर्मचारियों और पुलिस की माने तो ऐसे काफी नोट इलाके में चलन में हैं.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को एसबीआइ ब्रांच से 2000 रुपये का नोट लेने वाले शख्‍स ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया था. उसे इस बात की खबर तब लगी जब वह बाजार में सामान खरीदने पहुंचा. इसके बाद उसने दूसरे किसानों को इसकी जानकारी दी.

यहां उल्लेख कर दें कि नोटबंदी के बाद जारी किए गए 500 और 2000 रुपये के नोटों की छपाई में गड़बड़ी को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं. वहीं कई तरह के अफवाह भी सुनने को मिल चुके हैं. 2000 रुपये के नोट को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एसबीआइ की संबंधित ब्रांच के मैनेजर ने कहा कि नोट की छपाई में गड़बड़ी थी जिसे फौरन ही वापस ले लिए गया और किसानों को दूसरे नोट दिए गए.

Next Article

Exit mobile version