Loading election data...

बेंगलुरु छेड़छाड़ मामले में चार गिरफ्तार, कल सीसीटीवी फुटेज आया था सामने

बेंगलुरु : बेंगलुरु में नए साल की पूर्व संध्‍या के मौके पर सार्वजनिक रूप से हुई छेड़छाड़ की घटना के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एनडीटीवी ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और चार लोगों को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 10:57 AM

बेंगलुरु : बेंगलुरु में नए साल की पूर्व संध्‍या के मौके पर सार्वजनिक रूप से हुई छेड़छाड़ की घटना के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एनडीटीवी ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इस बीच बुधवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडिया में पूर्वी बेंगलुरु के कम्मानहल्ली इलाके में एक लड़की के साथ दो बाइक सवार लड़कों द्वारा छेड़खानी की घटना दिखायी दे रही है. बेंगलुरु के नये पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने कहा कि उनकी टीम ने छेड़खानी और चोरी के प्रयास के सबूत इकट्ठा किये हैं और एफआइआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं.

वीडियो में एक युवती को देर रात 2:40 बजे अपने घर लौटते देखा जा सकता है. उसके घर से करीब 50 मीटर दूर दो बाइक सवार लड़कों ने उसे घेर लिया. जब तक वह कुछ समझ पाती, एक बाइक सवार मोटरसाइकिल से उतर कर आया और उसे जबरदस्ती गले लगा लिया. फिर उसने जबरदस्ती उसे किस भी कर लिया. यह घटना ब्रिगेड रोड की जैसी ही है.

मंत्री की टिप्पणी पर बृंदा करात ने जताया रोष

माकपा की नेता बृंदा करात ने बेंगलुरु में एकसाथ कई महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना पर विवादित टिप्पणी करनेवाले कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर पर निशाना साधा और कहा कि इस ‘निंदनीय’ बयान के बाद उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. परमेश्वर ने युवाओं की पोशाक और पश्चिमी सभ्यता को जिम्मेदार ठहराया था.

Next Article

Exit mobile version