सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता की मौत की जांच संबंधी याचिका कर दी खारिज
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच कराने की मांग से जुडी राज्यसभा सदस्य शशिकला पुष्पा की याचिका खारिज कर दी है. याचिका में जयललिता की मौत की सीबीआइ जांच या फिर ज्युडिशियल इन्क्वायरी की मांग शशिकला के द्वारा की गयी थी. यहां उल्लेख कर दें […]
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच कराने की मांग से जुडी राज्यसभा सदस्य शशिकला पुष्पा की याचिका खारिज कर दी है. याचिका में जयललिता की मौत की सीबीआइ जांच या फिर ज्युडिशियल इन्क्वायरी की मांग शशिकला के द्वारा की गयी थी. यहां उल्लेख कर दें कि शशिकला पुष्पा को अन्नाद्रमुक से निष्कासित किया जा चुका है.
शशिकला की याचिका में कहा गया था कि जयललिता की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है अंतिम संस्कार के वक्त की तस्वीरों को देखकर लगता है कि उनके शरीर पर निशान थे.
राज्यसभा सांसद शशिकला ने पिटीशन में कहा कि अस्पताल में जयललिता के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जाती थी. अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उनकी मौत तक हर बात को छिपाने का काम किया गया. उनकी असली मेडिकल कंडीशन का खुलासा नहीं किया गया.
शशिकला पुष्पा ने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट जयललिता की हेल्थ रिपोर्ट और इलाज के डिटेल्स का खुलासा करने के लिए केंद्र सरकार, तमिलनाडु सरकार और अपोलो हॉस्पिटल को निर्देश दे और उनसे सीलबंद रिपोर्ट की मांग करे.
यहां बताते चलें कि जयललिता का 5 दिसंबर को निधन हो गया था. वो 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं.