चेन्नई व वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करेगा जापान
नयी दिल्ली : जापान ने चेन्नई, अहमदाबाद और वाराणसी को स्मार्ट शहरों के तौर पर विकसित करने में भारत का सहयोग करने का निर्णय किया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि आज यहां केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू के साथ भारत में जापान के राजदूत केनजी हिरामात्सू की एक बैठक के […]
नयी दिल्ली : जापान ने चेन्नई, अहमदाबाद और वाराणसी को स्मार्ट शहरों के तौर पर विकसित करने में भारत का सहयोग करने का निर्णय किया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि आज यहां केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू के साथ भारत में जापान के राजदूत केनजी हिरामात्सू की एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार की शहरी विकास की पहल में जापान की ‘काफी दिलचस्पी’ है और इसने एक साझीदार बनने का निर्णय किया है.
त्वरित कार्रवाई की जरुरत के बारे में नायडू के अवलोकन पर जवाब देते हुए जापानी राजदूत ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली इस सरकार के कार्योन्मुखी दृष्टिकोण से बराबरी करना चाहेंगे.’ इस बीच, ब्रिटेन के उच्चायुक्त डोमिनिक एसक्विथ ने भी नायडू से मुलाकात की और शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग पर दोनों देशों के बीच हुए समझौते को कार्रवाई में तब्दील करने पर चर्चा की.