19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी : नोटबंदी से अब एक-एक पैसे का हिसाब उपलब्ध, बोले अमित शाह

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आज से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय अहम बैठक शुरू हुई. एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चल रही इस बैठक की शुुरुआत भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की. नोटबंदी के फैसले पर […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आज से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय अहम बैठक शुरू हुई. एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चल रही इस बैठक की शुुरुआत भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की. नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने सम्मानित किया. बैठक में अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के कारण अब हर पैसे का हिसाब मौजूद है.

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावेडकर ने प्रेस कॉफ्रेंस कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान अहम मुद्दों पर हो रही चर्चा की जानकारी दी. अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. नोटबंदी कालेधन और जाली नोटों के खिलाफ बड़ी कारवाई है. हमें सिर्फ लोकप्रिय घोषणाओं पर ही जोर नहीं देना चाहिए बल्कि ऐसे फैसलों को लेना चाहिए जो राष्ट्र के लिए लंबे समय तक लाभकारी हो.

अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकारिणी के संबोधन में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से भारत का कद बढ़ा है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी पूछती थी कि आप कालेधन के लिए क्या कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद अब पूछ रही हैे कि आपने ये क्यों किया. यह बहुत बड़ा बदलाव है, नोटबंदी को अपार जनसमर्थन मिला. जब सरकार के पास ज्यादा राजस्व मिलेगा तो गरीबों को रोजी-रोटी, शिक्षा , स्वास्थ्य के लिए पैसा का इस्तेमाल किया जायेगा.

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि दस -पंद्रह साल से हथियार खरीदी रूकी हुई थी. इस सरकार ने हथियार खरीदी में पारदर्शिता के साथ काम शुरू किया . प्रकाश जावेडकर ने कार्यकारिणी की जानकारी देते हुए कहा कि अध्यक्ष अमित शाह ने अपने संबोधन में राज्य सरकार के कामों का भी उल्लेख किया गया .अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संगठन सबसे ज्यादा मजबूत है. ग्यारह करोड़ों सदस्यों के साथ आज यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे कार्यकर्ताओं को अनुशासित जीवन जीना चाहिए. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसके बाद जिला कार्यकारिणी की बैठक . इन बैठकों में हर सदस्य को मौजूद होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें