Loading election data...

मेट्रो के चौथे चरण को दिल्ली सरकार से मिली हरी झंडी

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाकों में मेट्रो सेवाओं के विस्तार तथा हवाई अड्डे तक पहुंच को और आसान बनाने के लिए छह गलियारे वाले चौथे चरण को आज दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि इस फैसले से भीडभाड और प्रदूषण कम करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 10:11 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाकों में मेट्रो सेवाओं के विस्तार तथा हवाई अड्डे तक पहुंच को और आसान बनाने के लिए छह गलियारे वाले चौथे चरण को आज दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि इस फैसले से भीडभाड और प्रदूषण कम करने में खासी मदद मिलेगी.

एक सौ तीन किलोमीटर लंबे चौथे चरण के पूरा हो जाने के बाद यहां मेट्रो गलियारे की कुल लंबाई 450 किलोमीटर को पार कर जाएगी . इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को जून, 2016 में मंजूरी मिली थी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोयिा ने कहा कि इस परियोजना पर 50,000 करोड रपये का खर्च आएगा जिसमें राज्य एवं केंद्र आधा आधा खर्च वहन करेंगे. इस परियोजना में 72 स्टेशन बनाये जाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘अगला अनुमोदन केंद्र सरकार से दिया जाना है. वह मिल जाने के बाद काम शुरु होगा. परियोजना निर्माण कार्य शुरु होने के छह साल बार चालू होगा. ” प्रस्तावित गलियारों में रिठाना-नरेला (21.73 किलोमीटर), इंदरलोक-इंद्रप्रस्थ (12.58 किलोमीटर), तुगलकाबाद-एयरोसिटी (20.20 किलोमीटर), लाजपत नगर-साकेत जी ब्लाक (7.96 किलोमीटर), जनकपुरी (पश्चिम)-आर के आश्रम (28.92 किलोमीटर) और मुकुंदपुर-मौजपुर (12.54 किलोमीटर) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version