रेप के अारोप में मेघालय के विधायक जूलियस के डोरफांग गोवाहाटी में गिरफ्तार
गोवाहाटी : मेघालय के विधायक जूलियस के डोरफांग को आज पुलिस ने गोवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया. उन पर 14 वर्षीया एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है. डोरफांग पुलिस द्वारा इसमें मामले में पोक्सो एक्ट के तहत आइपीसी की धारा 366 ए के तहतमामलादर्ज किये जाने के बाद भूमिगतहो गये थे. उनकेखिलाफ […]
गोवाहाटी : मेघालय के विधायक जूलियस के डोरफांग को आज पुलिस ने गोवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया. उन पर 14 वर्षीया एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है. डोरफांग पुलिस द्वारा इसमें मामले में पोक्सो एक्ट के तहत आइपीसी की धारा 366 ए के तहतमामलादर्ज किये जाने के बाद भूमिगतहो गये थे. उनकेखिलाफ मेघालय पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया था.
Meghalaya MLA Julius K Dorphang, accused of raping a minor girl, arrested in Guwahati
— ANI (@ANI) January 7, 2017
इस मामले में मेघालय पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी सूचनाएं साझा करने की अपील की थी. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी भी कर रही थी. असम पुलिस व मेघालय पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए साझा अभियान भी चला रही थी. डोरफांग पूर्व में एक उग्रवादी संगठन की स्थापना कर चुके हैं और 2007 में उन्होंने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद वे राजनीति में सक्रिय हो गये.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने एक कांग्रेस नेता द्वारा संचालित गेस्टहाउस के एक कर्मी की गिरफ्तारी के बाद सैक्स रैकेट संचालन का खुलासा हुआ था. उक्त लड़की को वहीं से मुक्त कराया गया था, जिसके बाद कई लोगों के नाम सामने आये थे, जिसमें जूलियस का भी नाम है.