पांच नये IIT के निदेशकों की नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने तिरुपति (आंध्र प्रदेश), पलक्कड (केरल), भिलाई-दुर्ग (छत्तीसगढ), गोवा और धारवाड (कर्नाटक) स्थित पांच नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के निदेशकों की नियुक्ति संबंधी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सभी पांच निदेशकों को पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने तिरुपति (आंध्र प्रदेश), पलक्कड (केरल), भिलाई-दुर्ग (छत्तीसगढ), गोवा और धारवाड (कर्नाटक) स्थित पांच नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के निदेशकों की नियुक्ति संबंधी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सभी पांच निदेशकों को पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, प्रो. के एन सत्यनारायण को आईआईटी तिरुपति, प्रो. पी बी सुनील कुमार को आईआईटी पलक्कड, प्रो. रजत मूना को आईआईटी भिलाई-दुर्ग, प्रो. बी के मिश्रा को आईआईटी गोवा और प्रो. शेषु पसुमार्ती को आईआईटी धारवाड का निदेशक नियुक्त करने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी.