27 मई से “भाजपा लाओ, देश बचाओ” आंदोलन शुरु

नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों की प्रचार तैयारियों की शुरुआत करते हुए मुख्य विपक्षी दल “भाजपा लाओ, देश बचाओ” के नारे के साथ 27 मई से देशव्यापी “जेल भरो आंदोलन” शुरु कर रहा है. इस आंदोलन के तहत पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह कई अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 27 मई को दिल्ली मेें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों की प्रचार तैयारियों की शुरुआत करते हुए मुख्य विपक्षी दल “भाजपा लाओ, देश बचाओ” के नारे के साथ 27 मई से देशव्यापी “जेल भरो आंदोलन” शुरु कर रहा है.

इस आंदोलन के तहत पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह कई अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 27 मई को दिल्ली मेें गिरफ्तारी देंगे। सिंह के साथ अनंत कुमार और प्रकाश जावडेकर भी इसमें शामिल रहेंगे.

पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां संवाददाताओं को 27 मई से 3 जून तक चलने वाले इस आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि इसी दिन लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज मध्यप्रदेश में और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली चंडीगढ़ में गिरफ्तारी देंगे.गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री और पार्टी के महासचिव एवं उत्तरप्रदेश के प्रभारी अमित शाह 29 मई को रामपुर में नकवी के साथ गिरफ्तारी देंगे.

इस आंदोलन के तहत बिहार में रविशंकर प्रसाद और सीपी ठाकुर, उत्तरप्रदेश में उमा भारती, तमिलनाडु में वरुण गांधी, छत्तीसगढ़ में जेपी नड्डा, कर्नाटक में निर्मला सीतारमण, केरल में राजीव प्रताप रुडी, गुजरात में धमेन्द्र प्रधान, राजस्थान में शाहनवाज हुसैन, महाराष्ट्र में गोपीनाथ मुंडे, पंजाब में प्रभात झा, असम में बलबीर पुंज, हिमाचल में एस एस अहलूवालिया, आन्ध्रप्रदेश में स्मृति ईरानी, गोवा में अनुराग ठाकुर सहित सभी राज्यों में पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की अगुवाई में गिरफ्तारी दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version