24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी का असर: जाली नोट छापनेवाले दो पाकिस्तानी प्रेस बंद, आतंकी गतिविधियों में 60 प्रतिशत की आयी कमी

नयी दिल्ली : नोटबंदी से आतंकवादियों को करारा झटका लगा है. नोटबंदी से जाली नोटों और आतंकियों की फंडिंग पर लगाम लगी है. नोटबंदी का राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़े असर की पड़ताल कर रही जांच एजेंसियों के मुताबिक, नोटबंदी के बाद आतंकी गतिविधियों में 60 फीसदी तक की कमी आयी है. वहीं, आठ नवंबर के […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी से आतंकवादियों को करारा झटका लगा है. नोटबंदी से जाली नोटों और आतंकियों की फंडिंग पर लगाम लगी है. नोटबंदी का राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़े असर की पड़ताल कर रही जांच एजेंसियों के मुताबिक, नोटबंदी के बाद आतंकी गतिविधियों में 60 फीसदी तक की कमी आयी है. वहीं, आठ नवंबर के बाद कश्मीर घाटी में आतंकी हमले की सिर्फ एक वारदात हुई है. इसके अलावा हवाला करोबार और नक्सली गतिविधियों में गिरावटी आयी है. हवाला कारोबार 50 फीसदी तक नीचे गिर गया है.

जांच एजेंसियों के मुताबिक, जाली नोट छापनेवाली दो पाकिस्तानी प्रेस बंद हो गया है. पाकिस्तान के क्वेटा में सरकारी प्रिटिंग प्रेस और कराची के सिक्योरिटी प्रेस में जाली करेंसी की छपाई पूरी तरह से बंद हो गयी है. वहीं, पाकिस्तान में नकली नोटों का कारोबार भी बरबाद हो गया है. नोट के डिजाइन में क्रांतिकारी बदलाव और नये सुरक्षा फीचर्स की वजह से सीमा पार जाली नोट के धंधे पर बुरा असर पड़ा है. बता दें कि घाटी में तनाव फैलाने के लिए सीमा पार से पत्थरबाजों को फंडिंग की जाती थी. जांच एजेंसियों के मुताबिक, नोटबंदी की वजह से नक्सली संगठनों द्वारा हथियारों की खरीद-फरोख्त पर भी असर पड़ा.

कई नक्सलियों ने नॉर्थ ईस्ट छोड़ दिया और अपनी सेफ्टी के लिए सीमा के दूसरी ओर चले गये. जांच एजेंसियों के मुताबिक, नोटबंदी के कारण भ्रष्ट सरकारी अफसरों की गतिविधियां भी कम हुई है. इसके अलावा, भूमाफिया द्वारा कृत्रिम तरीके से महंगे किये गये रियल एस्टेट मार्केट में भी कीमतों में सुधार आया है.

30 जून तक बदलवा सकते हैं एनआरआइ

नयी दिल्ली. भारतीय नागरिक जो विदेशों में जाकर बस गये हैं, वे 30 जून तक रिजर्व बैंक के कार्यालयों में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोट नये नोट से बदलवा सकेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इन नोटों को बदलने के प्रावधान, विदेशी विनिमय प्रबंधन (मुद्रा का निर्यात एवं आयात) नियमन, 2015 की अधिसूचना से संबद्ध होंगे, जिसमें मुद्रा को स्वदेश लाने की सीमा प्रति व्यक्ति 25,000 रुपये निर्धारित की गयी है.

महाराष्ट्र और पुडुचेरी में कांग्रेस का प्रदर्शन

नोटबंदी के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र व पुडुचेरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इधर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नाराज महिलाओं के एक समूह ने बैंक की इमारत के गेट बंद कर दिये, क्योंकि उसके अधिकारियों ने नकदी की कमी का हवाला देते हुए उन्हें नकदी देने से इनकार कर दिया था. बाद में पुलिस ने गेट खोलवाया.

1.16 करोड़ के गहनों के साथ महिला गिरफ्तार

डीआरआइ ने मुंबई एयरपोर्ट से सोने की तस्करी करनेवाले एक सिंडीकेट की सदस्य को शनिवार को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.16 करोड़ के सोने के आभूषण जब्त किये. फरीदा हजूरी नाम की इस महिला यात्री ने कबूला है कि वह सिंडीकेट की सदस्य है. हजूरी दुबई से भारत आ रही थी. इधर, सीबीआइ ने गाजियाबाद में 427 किलो गांजे के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गांजा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से ओड़िशा से लाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें