NHRC रिपोर्ट का खुलासा : छतीसगढ़ में 16 आदिवासी महिलाओं का पुलिसवालों ने किया उत्पीड़न

रायपुर : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बताया है कि छतीसगढ़ के बस्तर में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर 16 आदिवासी महिलाओं का रेप किया गया है. इसके अलावा कई आदिवासी महिलाओं का यौन उत्पीड़न भी हुआ. शनिवार को राषट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की तरफ से 2015 में बस्तर में हुए आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 2:21 PM

रायपुर : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बताया है कि छतीसगढ़ के बस्तर में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर 16 आदिवासी महिलाओं का रेप किया गया है. इसके अलावा कई आदिवासी महिलाओं का यौन उत्पीड़न भी हुआ. शनिवार को राषट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की तरफ से 2015 में बस्तर में हुए आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर जानकारी दी. बता दें कि आयोग स्पॉट इन्वेस्टिगेशन और न्यूज रिपोर्ट्स के जरिये पुलिसकर्मियों की ओर से की गई ज्यादती की जानकारी मिलने पर जांच शुरू की थी.

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने बीजापुर जिले के पेगदापल्ली, चिन्नागेलुर, गुंडम और बर्गीचेरू गांवों में भी महिलाओं का उत्पीड़न किया. यौन उत्पीड़न की शिकार 34 महिलाओं ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी. आयोग की तरफ से की जा रही जांच के लिए 20 अन्य उन महिलाओं के बयान रिकॉर्ड किए जाने हैं, जिनके साथ सुरक्षाबलों ने दुराचार का प्रयास किया. इस संबंध में आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार को एक नोटिस जारी करके जवाब मांगा है कि आखिर सरकार की ओर से पीड़ितों के लिए 37 लाख रुपये का अंतरिम बजट क्यों नहीं पास किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version