भारतीय महिला बैंक ने न्यू इंडिया के साथ गठबंधन किया

नयी दिल्ली: भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) ने खाताधारकों के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करने के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस के साथ गठबंधन किया है. भारतीय महिला बैंक, पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित बैंक है.भारतीय महिला बैंक की चेयरपर्सन उषा अनंतसुब्रमण्यन ने यहां कहा कि ये पालिसियां. बीएमबी सखी, बीएमबी. निर्भया और बीएमबी.परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 3:31 PM

नयी दिल्ली: भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) ने खाताधारकों के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करने के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस के साथ गठबंधन किया है. भारतीय महिला बैंक, पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित बैंक है.भारतीय महिला बैंक की चेयरपर्सन उषा अनंतसुब्रमण्यन ने यहां कहा कि ये पालिसियां.

बीएमबी सखी, बीएमबी. निर्भया और बीएमबी.परिवार सुरक्षा स्वास्थ्य बीमा की विशेष पालिसियां हैं जिन्हें महिलाओं की जरुरतों के मुताबिक डिजाइन किया गया है.जहां सखी पालिसी के तहत ग्रामीण महिलाओं को 50,000 रपये तक का बीमा कवर होगा, वहीं निर्भया पालिसी 5 लाख रपये तक की बीमा सुरक्षा प्रदान करती है. वहीं परिवार सुरक्षा के तहत पारिवारिक सुविधायें उपलब्ध होंगी. महिला बैंक की शुरआत पिछले साल नवंबर में हुई. महिलाओं के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुये 1,000 करोड़ रपये की पूंजी से महिला बैंक शुरु किया गया.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 96वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति में 19 नवंबर 2013 को बैंक की सात में से एक शाखा का उद्घाटन किया.

Next Article

Exit mobile version