11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिछी बर्फ की चादर, बढी मुश्‍किलें

श्रीनगर/ नयी दिल्ली : कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी है. कश्मीर घाटी रविवार को तीसरे दिन भी देश के बाकी हिस्से से कटा रहा, क्योंकि पिछले पांच दिनों से कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला, किन्नौर, कुफरी, फागू […]

श्रीनगर/ नयी दिल्ली : कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी है. कश्मीर घाटी रविवार को तीसरे दिन भी देश के बाकी हिस्से से कटा रहा, क्योंकि पिछले पांच दिनों से कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला, किन्नौर, कुफरी, फागू और नारकंडा में भी करीब 45-55 सेमी बर्फ गिरी, जिससे आसपास के इलाके मोटी बर्फ की चादर से ढक गये हैं. इधर, उत्तराखंड के नैनीताल में भी बर्फबारी हुई है. इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है. जबकि, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से पांच ज्यादा है.

श्रीनगर से आने और जाने के हवाई किराये में बढ़ोतरी

श्रीनगर से आने और जाने का हवाई यात्रा का किराया कई गुणा बढ़ा दिया गया है, क्योंकि घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से एयरलाइनों ने उड़ानों को रद्द कर दिया है. यात्रियों को बढ़े हुए किराये पर नये सिरे से टिकटों की बुकिंग कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, श्रीनगर और दिल्ली के बीच कम कीमतवाली एयरलाइंस 25,000 से 30,000 रुपये के टिकटों की पेशकश कर रही हैं, जबकि राजमार्ग बंद हैं. वास्तव में एक टिकट पर 5,000-6000 रुपये खर्च करनेवाले लोगों को मजबूरन 25-30,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यह दिन दहाड़े लूट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें