गोवा में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, बोले केजरीवाल- कांग्रेस-भाजपा से पैसे लें लेकिन वोट केवल ”आप” को दें

पणजी : गोवा विधानसभा चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला के आसार हैं. इसमें सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी कांग्रेस तथा नयी दावेदार ‘आप’ एक दूसरे के खिलाफ चुनावी जंग लड़ेंगे. एक और मोरचा एमजीपी और शिव सेना का होगा. भाजपा ने महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गंठबंधन कर 2012 में चुनाव जीता था, लेकिन इस बार भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 8:31 AM

पणजी : गोवा विधानसभा चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला के आसार हैं. इसमें सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी कांग्रेस तथा नयी दावेदार ‘आप’ एक दूसरे के खिलाफ चुनावी जंग लड़ेंगे. एक और मोरचा एमजीपी और शिव सेना का होगा. भाजपा ने महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गंठबंधन कर 2012 में चुनाव जीता था, लेकिन इस बार भाजपा के सहयोगी दल ही उसके खिलाफ मैदान में होंगे.

भाजपा चुनावों में अकेले ही उतरेगी और 40 में से 37 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और कैथोलिक समुदाय के गढ़ सालसेटे तालुका की तीन सीटों पर वह निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करेगी. वर्ष 2012 में मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की रणनीति से उलट भाजपा ने इस बार कहा कि निर्वाचित सदस्य अपना नेता खुद चुनेंगे. भाजपा के पास मजबूत सांगठनिक ढांचा है जो बूथस्तर तक फैला है. भाजपा गोवा प्रमुख विनय तेंदुलकर ने हाल में कहा था कि पार्टी को 26 से अधिक सीटें खुद जीतने का विश्वास है. लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अगर भाजपा अपने सहयोगी दल एमजीपी से अलग नहीं हुई होती, तो उसके लिए चुनाव जीतना आसान होता और इससे आरएसएस के बागी सुभाष वेलिंगकर नीत गोवा सुरक्षा मंच को उभरने का मौका नहीं मिलता.

तीन हिंदुत्व समर्थित संगठन एमजीपी, जीएसएम और शिवसेना भाजपा के वोटों में सेंध लगा सकते हैं कई सीटों पर भाजपा को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. चुनाव तारीखें घोषित होने के एक दिन बाद पांच जनवरी को भाजपा से अलग हुई एमजीपी ने मंद्रेम सीट से मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारने का निर्णय किया है.

कांग्रेस के लिए, गोवा चुनाव राजनीतिक रूप से उभरने का महत्वपूर्ण अवसर है. पार्टी 2012 चुनावों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी थी. जमीनी हकीकत महसूस करते हुए कांग्रेस अब कुछ सीटों पर गोवा फारवर्ड, राकांपा और अतानासियो मानसेराटे नीत यूनाइटेड गोवन्स पार्टी जैसे समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनाव पूर्व गंठबंधन करने की तैयारी में है. निर्दलीय विधायक विजय सरदेसाई नीत गोवा फारवर्ड पार्टी के कांग्रेस के साथ गंठबंधन करने की संभावना है.

आप बनाम अन्य के बीच लड़ाई : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव ‘द्विपक्षीय’ मुकाबला होगा. केजरीवाल ने बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पंजाब और गोवा में चौतरफा मुकाबला नहीं है यह द्विपक्षीय मुकाबला है. यह धर्मयुद्ध है.’ आप सुप्रीमो ने गोवा के वोटरों से कहा कि अगर कांग्रेस या भाजपा उम्मीदवारों की तरफ से धन की पेशकश की जाती है तो वे ले लें, लेकिन वोट केवल उनकी पार्टी को दें.

Next Article

Exit mobile version