पहले कर दी पिता की हत्‍या, पुलिस आयी तो सिलेंडर विस्‍फोट कर किया घायल

नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मधुविहार इलाके में मर्चेंट नेवी से बर्खास्त किये गये एक सनकी युवक ने अपने की पिता की कथित रूप से हत्या कर दी, पड़ोसी पर हमला किया और इसके बाद पकड़ने आयी पुलिस की मौजूदगी में एलपीजी सिलेंडर में आग लगाकर कर अपनी जान देने की कोशिश की. सिलेंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 9:10 AM

नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मधुविहार इलाके में मर्चेंट नेवी से बर्खास्त किये गये एक सनकी युवक ने अपने की पिता की कथित रूप से हत्या कर दी, पड़ोसी पर हमला किया और इसके बाद पकड़ने आयी पुलिस की मौजूदगी में एलपीजी सिलेंडर में आग लगाकर कर अपनी जान देने की कोशिश की. सिलेंडर में विस्फोट से 11 पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के अनुसार वित्तीय क्षेत्र के सेवानिवृत कर्मचारी आर पी मट्टा की उनके बेटे राहुल (37) ने दोपहर सवा दो बजे हत्या कर दी. मट्टा हाल में कनाडा से आये थे.

राहुल धारदार हथियार लेकर अजंता अपार्टमेंट के बाहर पहुंचा और सुरक्षाकर्मियों से दरवाजा खोलने को कहा लेकिन मना किये जाने पर वह उनके साथ बहस करते हुए भीतर घुस गया. परिसर के कुछ निवासी वहां पहुंचे और राजेंद्र मट्टा को सूचित किया गया. राहुल अपने पिता के फ्लैट में चला गया और उनका गला रेत दिया. वहां बीच बचाव के लिए उनकी एक पडोसी रेनू बंसल आयी थी. उन्हें भी उसने घायल कर दिया. इसी बीच पीसीआर को कॉल किया गया. जब पुलिस वहां पहुंची और उसने उसे पकड़ने की कोशिश की तब दूसरे फ्लैट में पहुंचा और उसके मालिक पर हमला किया. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह रसोईघर में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. उसने गैस कनेक्शन खोल दिया.

जब पुलिस दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तब उसने माचिस जला दी और विस्फोट हो गया. घटना में 11 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों में चार उप निरीक्षक 30-40 प्रतिशत झुलस गए वहीं दो सहायक उप निरीक्षक 25 प्रतिशत तक झुलस गये. राहुल मट्टा भी झुलस गया.

Next Article

Exit mobile version