पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल
चंडीगढ़ : पंजाब केउप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर फाजिल्का जिले में रविवार को पत्थर एवं बाेतलों से हमला किया गया. हमला उस वक्त किया गया, जब सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे. इस पथराव में काफिले में शामिल पुलिस के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं और […]
चंडीगढ़ : पंजाब केउप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर फाजिल्का जिले में रविवार को पत्थर एवं बाेतलों से हमला किया गया. हमला उस वक्त किया गया, जब सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे. इस पथराव में काफिले में शामिल पुलिस के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं और चार पुलिस वाले घायल हुए हैं.
सुखबीर सिंह बादल को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उन्हें किसी तरह के नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है. पत्थरबाजी के पीछे स्थानीय बेरोजगार लोगों का हाथ बताया जा रहा है और इसके पीछे किसी तरह के राजनीतिक षड्यंत्र की बात को खारिज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है और इस कारण राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है.