बेंगलुरु छेड़छाड़ मामला था प्री प्लान, जीजा का युवती ने दिया था साथ?

बेंगलुरु : बेंगलुरु छेड़छाड मामले में एक नई बात सामने आयी है. मीडिया की खबरों के अनुसार शहर में जिस युवती के साथ पिछले दिनों छेड़छाड़ की गई थी उसमें उसके जीजा का हाथ था. आपको बता दें कि नागवाड़ा बस स्टैंड पर नववर्ष आरंभ होने से पूर्व शुक्रवार (30 दिसंबर) की सुबह 6 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 12:46 PM

बेंगलुरु : बेंगलुरु छेड़छाड मामले में एक नई बात सामने आयी है. मीडिया की खबरों के अनुसार शहर में जिस युवती के साथ पिछले दिनों छेड़छाड़ की गई थी उसमें उसके जीजा का हाथ था. आपको बता दें कि नागवाड़ा बस स्टैंड पर नववर्ष आरंभ होने से पूर्व शुक्रवार (30 दिसंबर) की सुबह 6 बजे के आसपास 23 साल की एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना हुई जो सीसीटीवी कैमरे में में कैद हो गई.

छेड़छाड़ के क्रम में युवक ने युवती की होंठों को जख्‍मी कर दिया था जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. पुलिस ने मामले की जब जांच की तो चौंकाने वाला वाकया सामने आया. युवती के साथ छेड़छाड़ उसके जीजा द्वारा करवाई गयी जिसका नाम इरशाद खान है.

इरशाद खान ने पुलिस को बताया कि उसके लड़की के साथ संबंध है और उससे शादी करना चाहता था. उसने बताया कि उसकी पत्नी और परिवारवालों को यह रिश्‍ता मंजूर नहीं था, इसलिए पीड़िता(पत्नी की बहन) को यौन शोषण का शिकार दिखाकर उससे शादी करने की योजना थी.

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब शनिवार को पीड़ित युवती अपने बयान सेपलट गयी. उसने पुलिस से कहा कि उसका होंठ खुद उससे ही कट गया था. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस को शक हुआ. इस घटना क्रम के बाद इरशाद खान रोने लगा और अपने संबंधों को बचाने की गुहार लगाने लगा. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि महिला इस प्लान में शामिल थी या फिर पीड़िता ने एक तरफा प्लान तैयार किया था. हालांकि मामले पर करीबी से नजर रखने वाले सूत्रों का कहना है इस योजना में महिला भी शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version