नयी दिल्ली/ इलाहाबाद : अफ्रीकी दंपती घाना से अपनी 4 साल की बच्ची का इलाज कराने इलाहाबाद पहुंचे जिनकी मदद एक बार फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दंपती को डॉक्टर ने इलाज के लिए 5 महीने का वक्त बताया, लेकिन उनको घाना के विदेश मंत्रालय ने 6 महीने के मेडिकल वीजा की जगह एकमहीने का टूरिस्ट वीजा दिया था जिससे वे चिंतित थे.
अपनी परेशान दंपती ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ साझा की. इन्होंने स्वाराज से ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई जिसके जवाब में सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि आप चिंता मत करो, अबीना को मेडिकल वीजा दे दिया जाएगा…आपको बता दें कि साऊथ अफ्रीका के घाना के रहने वाले रिचमंड पत्नी फ्यूस्टीना के साथ बेटी अबीना का इलाज कराने के लिए 4 जनवरी को शहर के सेरेब्रल पॉलिसी विशेषज्ञ के त्रिशला फाउंडेशन पहुंचे. अबीना की उम्र 4 साल है जो चलने फिरने में असमर्थ है.
बताया जा रहा है कि बच्वी की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. इलाज के दौरान डॉक्टर ने 2 दिन पहले वीजा देखा तो हैरान रह गए. डॉक्टर ने दंपत्ति को बताया कि वीजा एक महीने तक ही वैध है और बच्ची के इलाज में करीब पांच महीने का वक्त लगेगा.
इस दंपती को घाना के विदेश मंत्रालय ने 6 महीने के मेडिकल वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा दे दिया था जिससे उन्हें परेशानी हुई. खैर विदेश मंत्री की मदद से अब यह दंपत्ति बच्ची का इलाज करा पायेंगे. मामले को लेकर बच्ची के पिता रिचमंड का कहना है कि सुषमा स्वराज मदद से अब उन्हें यकीन हो गया हैं कि उनकी प्यारी बेटी जल्द ही ठीक हो पाएगी.
आपको बता दें की सुषमा स्वराज के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की जाने वाली मदद से पीएम मोदी भी प्रसन्न हैं. रविवार को उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात का उल्लेख भी किया था.
Allahabad: EAM Sushma Swaraj responds to Ghana couple's tweet seeking visa extension for their daughter's cerebral palsy treatment(8.1.2017) pic.twitter.com/sh3Xh8gUvZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 9, 2017