अमेरिका में हैं दुनिया के सबसे अधिक पीएचडीधारक, ओईसीडी की सूची में भारत चौथे स्थान पर
नयी दिल्ली : दुनियाभर के समृद्ध अर्थव्यवस्था अमेरिका में सबसे अधिक पीएचडीधारक हैं. अभी हाल ही में ओईसीडी की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि वर्ष 2014 तक दुनिया के समृद्ध देशों में शुमार अमेरिका में सबसे अधिक 67,449 पीएचडीधारक निवास करते हैं. ओईसीडी की इस रिपोर्ट में 28,147 […]
नयी दिल्ली : दुनियाभर के समृद्ध अर्थव्यवस्था अमेरिका में सबसे अधिक पीएचडीधारक हैं. अभी हाल ही में ओईसीडी की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि वर्ष 2014 तक दुनिया के समृद्ध देशों में शुमार अमेरिका में सबसे अधिक 67,449 पीएचडीधारक निवास करते हैं. ओईसीडी की इस रिपोर्ट में 28,147 पीएचडीधारकों के साथ जर्मनी दूसरे और 25,020 डॉक्टरल स्नातकों के साथ यूनाइटेड किंग्डम तीसरे स्थान पर रखा गया है, जबकि फोर्ब्स की इस सूची में 24,300 पीएचडीधारकों के साथ चौथे स्थान पर है.
ओईसीडी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि दुनियाभर में तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत में पीएचडी करने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओईसीडी क्षेत्र में विज्ञान में पीएचडी करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. विज्ञान में शोध करने वालों की संख्या में करीब 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके बाद टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी भारी तादाद में लोगों ने शोध कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है.
टॉप 15 देशों में कितने हैं पीएचचडीधारक
संयुक्त राज्य अमेरिका : 67,449
जर्मनी : 28147
यूनाइटेड किंग्डम : 25,020
भारत : 24,300
जापान : 16,039
फ्रांस : 13,729
दक्षिण कोरिया : 12,931
स्पेन : 10,889
इटली : 10,678
ऑस्ट्रेलिया : 8,400
कनाडा : 7,059
टर्की : 4,516
इंडोनेशिया : 3,591
रूस : 2,223
दक्षिण अफ्रीका : 2,060