गांधीनगर में बोले पीएम मोदी : मिशन मोड में चल रहा रेलवे का सुधार कार्य

गांधीनगर : प्रधानमंत्री ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आज आधारशिला रखी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने दोहराया कि रेलवे उनकी सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है.प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय के काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में रेलवे के कामकाज पहले की तुलना बहुत आगे है. रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 5:36 PM

गांधीनगर : प्रधानमंत्री ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आज आधारशिला रखी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने दोहराया कि रेलवे उनकी सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है.प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय के काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में रेलवे के कामकाज पहले की तुलना बहुत आगे है. रेलवे का बजट दुगुना कर दिया गया है. दोहरीकराण पहले से दो-तीन गुना ज्यादा हो रहा है. आजाद हिंदुस्तान में सबसे बड़ा एफडीआई रेलवे के क्षेत्र में आया है.

रेलवे में सफाई पर हर मामले मेंकाम किया गया, बहुत बड़ा खर्च आया. अभी लाभ न दिखे, लेकिन लंबे समय में बहुत लाभदायक होगा. रेल की गति बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम चल रहा है. रेलवे देश के हर नागरिक से जुड़ा हुआ है. रेलवे के विद्युतीकरण का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. बॉयो टॉयलेट निर्माण का काम जारी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि माल ढुलाई में रेलवे की भागीदारी बढ़ाने पर भी काम हो रहा है. उन्होंने रेलवे की खाली पड़ी जमीन के बहुद्देशीय इस्तेमाल पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे के पास बहुत जगह है. इसका उपायोग इस प्रकार किया जायेगा कि नीचे रेल चलती रहे और ऊपर मार्किट या मॉल हो. उन्होंने कहा कि रेलवे को जनसामान्य के जीवन में मददगार बनाया जायेगा.

ज्ञात हो कि कल वाइब्रेंट गुजरात समिट चालू होने वाला है. 10 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में दुनियाभर से नोबेल विजेता, कंपनियों के सीइओ, राजदूत, सीनीयर पॉलिसी मेकर, इंटरनेशननल संस्थान के चीफ, मंत्री व कॉरपोरेट लीडर पहुंचेंगे.

Next Article

Exit mobile version