नयी दिल्ली : बीएसएफ जवान तेजबहादुर का वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, मैंने बीएसएफ जवान का वीडियो देखा है जिसमें उन्होंने शिकायत की है. मैंने गृह सचिव से इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. उसकी शिकायत पर बीएसएफ उचित कार्रवाई करेगी.
तेजबहादुर के वीडियो वायरल होने के बाद बीएसएफ के टि्वटर हैंडल पर भी इस संबंध में जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तार से जांच की जा रही है. अधिकारियों को इसकी जांच के लिए भेजा गया है. सोशल मीडिया पर बीएसएफ जवान तेजबहादुर ने वीडियो अपलोड करके सैनिकों की व्यथा बतायी थी.
तेजबहादुर ने इस वीडियो में अपनी जान का खतरा भी बताया है. उसने दावा किया है कि सेना में कई वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है. तेजबहादुर ने कहा है, हो सकता है, इस सच को सामने रखने के कारण मेरी जान चली जाये, लेकिन इस सच्चाई को लोगों के सामने लाना जरूरी था. उसने तीन वीडियो शेयर कर किचन की भी तस्वीरें दिखायी है, जिसमें खाना बनाने वाले रसोइये ये साफ कहते नजर आ रहे हैं कि किचन में सामान नहीं है.
सुबह के नाश्ते में मिलता है जला हुआ पराठा और एक कप चाय. सेना के जवान तेजबहादुर ने सरकार पर सवाल खड़ा नहीं किया है. उसने माना है कि सरकार सारी चीजें जवानों के लिए भेजती है, पर वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रष्ट्राचार के कारण उन तक पूरी खुराक नहीं पहुंचती. तेजबहादुर ने इस उम्मीद के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर यह वीडियो शेयर किया कि उसकी आवाज सरकार और मीडिया तक पहुंचे, ताकि सेना के जवानों को मिलने वाली सुविधा की जांच को और इसमें जल्द-से-जल्द सुधार हो.