सेना के जवान का वीडियो वायरल, गृहमंत्री ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा
नयी दिल्ली : बीएसएफ जवान तेजबहादुर का वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, मैंने बीएसएफ जवान का वीडियो देखा है जिसमें उन्होंने शिकायत की है. मैंने गृह सचिव से इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. उसकी शिकायत पर […]
नयी दिल्ली : बीएसएफ जवान तेजबहादुर का वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, मैंने बीएसएफ जवान का वीडियो देखा है जिसमें उन्होंने शिकायत की है. मैंने गृह सचिव से इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. उसकी शिकायत पर बीएसएफ उचित कार्रवाई करेगी.
I have seen a video regarding a BSF jawan's plight. I have asked the HS to immediately seek a report from the BSF & take appropriate action.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 9, 2017
तेजबहादुर के वीडियो वायरल होने के बाद बीएसएफ के टि्वटर हैंडल पर भी इस संबंध में जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तार से जांच की जा रही है. अधिकारियों को इसकी जांच के लिए भेजा गया है. सोशल मीडिया पर बीएसएफ जवान तेजबहादुर ने वीडियो अपलोड करके सैनिकों की व्यथा बतायी थी.
तेजबहादुर ने इस वीडियो में अपनी जान का खतरा भी बताया है. उसने दावा किया है कि सेना में कई वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है. तेजबहादुर ने कहा है, हो सकता है, इस सच को सामने रखने के कारण मेरी जान चली जाये, लेकिन इस सच्चाई को लोगों के सामने लाना जरूरी था. उसने तीन वीडियो शेयर कर किचन की भी तस्वीरें दिखायी है, जिसमें खाना बनाने वाले रसोइये ये साफ कहते नजर आ रहे हैं कि किचन में सामान नहीं है.
BSF is highly sensitive to the welfare of tps.Individual aberrations,if any,are enquired into.A senior officer has already rchd the location https://t.co/3fH7qZdV5P
— BSF (@BSF_India) January 9, 2017
सुबह के नाश्ते में मिलता है जला हुआ पराठा और एक कप चाय. सेना के जवान तेजबहादुर ने सरकार पर सवाल खड़ा नहीं किया है. उसने माना है कि सरकार सारी चीजें जवानों के लिए भेजती है, पर वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रष्ट्राचार के कारण उन तक पूरी खुराक नहीं पहुंचती. तेजबहादुर ने इस उम्मीद के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर यह वीडियो शेयर किया कि उसकी आवाज सरकार और मीडिया तक पहुंचे, ताकि सेना के जवानों को मिलने वाली सुविधा की जांच को और इसमें जल्द-से-जल्द सुधार हो.