राष्ट्रपति ने माना, उच्च शिक्षा में दाखिले को लेकर बहुत कुछ किया जाना है

चेन्नई: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उच्च शिक्षा में दाखिले को लेकर भारत की ओर से की गई अच्छी प्रगति का उल्लेख करते हुए आज कहा कि इस दिशा में अभी बहुत कुछ किए जाने की जरुरत है क्योंकि अमेरिका और जर्मनी जैसे देश अभी आगे हैं. मुखर्जी ने कहा कि दाखिले का अनुपात छह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 7:00 PM

चेन्नई: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उच्च शिक्षा में दाखिले को लेकर भारत की ओर से की गई अच्छी प्रगति का उल्लेख करते हुए आज कहा कि इस दिशा में अभी बहुत कुछ किए जाने की जरुरत है क्योंकि अमेरिका और जर्मनी जैसे देश अभी आगे हैं.

मुखर्जी ने कहा कि दाखिले का अनुपात छह से सात फीसदी बढ़ा है, लेकिन हमें यह बात अभी जेहन में रखनी होगी कि जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों में यह अनुमान 27 और 37 फीसदी है.भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने छात्रों से आग्रह किया कि वे समाज और देश की सेवा करें.उन्होंने जहाज निर्माण के क्षेत्र में देश की क्षमता को बढ़ाने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा कि देश का सिर्फ 10 फीसदी व्यापार भारतीय ध्वज वाले जहाजों के जरिए होता है.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अगर भारत को भविष्य में आर्थिक शक्ति के रुप में उभरना है तो हमें गुणवत्ता वाले समुद्रीकर्मियों को तैयार करने तथा जहाज निर्माण की क्षमता में इजाफा करने की जरुरत है.’’

Next Article

Exit mobile version