23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश से लौटे राहुल गांधी, सोनिया-प्रियंका ने की मुलाकात

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी स्वदेश वापस आ चुके हैं. उनकी वापसी के साथ दिल्ली में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के अंदर की राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है. राहुल गांधी के एजेंडे में उत्तरप्रदेश व पंजाब सबसे ऊपर है. इसके साथ ही उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर की चुनावी जंग […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी स्वदेश वापस आ चुके हैं. उनकी वापसी के साथ दिल्ली में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के अंदर की राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है. राहुल गांधी के एजेंडे में उत्तरप्रदेश व पंजाब सबसे ऊपर है. इसके साथ ही उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर की चुनावी जंग भी उनकी प्राथमिकता है. कांग्रेस के पुनर्जीवन के लिए उत्तरप्रदेश में उसकी प्रासंगिकता जरूरी है, ऐसे में उसके रणनीतिकार भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए किसी भी संभावित विकल्प को अपना सकते हैं. इसके मद्देनजर राहुल आज दिन में अपने पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठककरनेवाले हैं, हालांकि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने बेटे व पार्टी उपाध्यक्षराहुलगांधी से मिलने उनके आवास पहुंचीं.सोनिया के राहुल के आवास पहुंचने के कुछ देर बाद उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके आवास मुलाकात के लिए पहुंचीं.

राहुल पार्टी नेताओं के साथ आज की बैठक में उत्तरप्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे और नेताओं का राज्य को लेकर मंतव्य लेंगे कि क्या वे गंठबंधन के पक्ष में हैं या नहीं. समाजवादी पार्टी से उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के संभावित गंठबंधन की खुली चर्चा है और ऐसी खबर है कि राहुल गांधी आज सपा नेता व यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मिल सकते हैं, हालांकि दोनों नेताओं की कल रात मुलाकात की भी खबर थी.

भले ही समाजवादी पार्टी से कांग्रेस की गंठबंधन की चर्चा हो, लेकिन कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार सपा के कलह को देखते हुए बसपा से गंठबंधन की भी संभावना तलाश रहे हैं, हालांकि यह तभी संभव हो सकेगा जब इसमें बसपा प्रमुख मायावती रुचि लें, जो अबतक किसी भी गंठबंधन को लेकर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपनी अरुचि ही दिखाती रही हैं. लेकिन, राजनीति में कब क्या हो जाये ठोस रूप से कहना बेहद मुश्किल होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें