दार्जिलिंग के समीप टॉय ट्रेन पटरी से उतरी, पांच लोग घायल

दार्जिलिंग/गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज प्रसिद्ध टॉय ट्रेन के इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर जाने से ड्राइवर समेत कम से कम पांच लोग घायल हो गए.दार्जिलिंग जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की ट्रेन पटरी से उतर गयी और ड्राइवर समेत पांच लोग मामूली रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:26 PM

दार्जिलिंग/गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज प्रसिद्ध टॉय ट्रेन के इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर जाने से ड्राइवर समेत कम से कम पांच लोग घायल हो गए.दार्जिलिंग जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की ट्रेन पटरी से उतर गयी और ड्राइवर समेत पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए.

उन्हें कुर्सियांग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले खबर आयी थी कि 10 लोग घायल हो गए.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने गुवाहाटी में बताया कि यह हादसा अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर कुर्सियांग और महानदी के बीच हुआ. डीएचआर टॉय ट्रेन दार्जिलिंग से सिलीगुडी जा रही थी. डीएचआर निदेशक टी भूटिया ने दार्जिलिंग में बताया कि पागलाझोरा के समीप एक मोड से गुजरते समय डीजल इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
यात्री कुर्सियांग से सडक मार्ग से उनके गंतव्य को भेजे गए. कुर्सियांग दार्जिलिंग से करीब 32 किलोमीटर दूर है.उन्होंने बताया कि रेल इंजीनियर घटना के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.एक अन्य रेल अधिकारी के अनुसार पहाडी पर भारी वर्षा हादसे की वजह हो सकती है.डीएचआर टॉय ट्रेन एक यूनेस्को विश्व धरोहर है.

Next Article

Exit mobile version